छ.ग.अस्थाई फटाका लाइसेंस : फटाका दुकान के लिए लाइसेंस लेने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अस्थाई लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है । आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी निचे दी गयी है ।
Before filling the application, get accurate information from the official website !
पटाखा भंडारण/विक्रय लाइसेंस | |
---|---|
विभाग का नाम | गृह मंत्रालय एवं पर्यावरण |
चालान राशि | ---- |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाइसेंस श्रेणी | अस्थायी लाइसेंस |
कौन अप्लाई कर सकता है? | छत्तीसगढ़ निवासी |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | 👉Click Here |
📆 महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
आवेदन प्रारंभिक तिथि | आवेदन अंतिम तिथि | |
---|---|---|
11/09/2024 | 30/09/2024 | |
आवश्यक दस्तावेज(important Documents)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- नगर पालिक/ नगर पंचायत के लिए वहाँ से जारी किया गया नक्शा ।
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ही लाइसेंस जारी होगा।
- सबसे पहले आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ लोक सेवा केंद्र से आवेदन करवाना होगा ।
- आवेदन सबसे पहले कलेक्टर कार्यालय के रीडर के पास आएगा।
- रीडर के पास से आवेदन SP ऑफिस भेजा जाएगा।
- SP ऑफिस से आवेदन फिर से कलेक्टर कार्यालय के लाइसेंस रीडर के पास आएगा।
- लाइसेंस रीडर उस आवेदन को ऑनलाइन पेमेंट के लिये चॉइस सेंटर के पास भेजेगा। जिसने अस्थाई फटाखा के लिये आवेदन किया है उसके पास ऑनलाइन पेमेंट के लिये आवेदन आएगा।
- ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ही लाइसेंस जारी होगा।
Related Posts
🤔 आवेदन कैसे करें?(How To Apply)
Screenshots:

WhatsApp Group
Join Now
Instagram Page
Join Now