रेलवे RRB NTPC में निकली 12वीं पास 3445 पदों पर सरकारी भर्ती जल्द करें आवेदन...
RRB NTPC 10+2 Level Recruitment 2024
रेलवे RRB NTPC 12वीं पास भर्ती : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा नॉन-टेक्निकल वर्ग से CEN/06/2024NTPC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हुई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2024 से भरे जायेंगे। Railway Non Technical Popular Categories NTPC 10+2 Under Graduate Level Post Recruitment 2024 इसके अंतर्गत विभिन्न पद पद जैसे- टिकट क्लर्क, ट्रैन क्लर्क, अकाउंट टाइपिस्ट जैसे अन्य पद शामिल है। रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक कक्षा 12वीं पास भारतीय नागरिक 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।
Before filling the application, get accurate information from the official website !
रेलवे नॉन-टेक्निकल NTPC (पद 3445) 12वीं पास भर्ती 2024
जो आवेदन करेंगे,वे इस पोस्ट को सेव जरूर करें ऊपर परीक्षा दिनांक, प्रवेश पत्र व रिजल्ट लिंक संबंधी सभी जानकारी अपडेट होगी !
🔞 आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
18 वर्ष
33 वर्ष
SC/ST/OBC के लिए नियमानुसार छूट दी गई है 'नोटिफिकेशन देखें.
💰 वेतन (Salary)
पद का नाम
प्रतिमाह सैलरी
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
₹21,700/-
ट्रेन क्लर्क
₹19,900/-
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
₹19,900/-
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
₹19,900/-
💵 आवेदन शुल्क (Application Fee)
General/OBC/EWS
SC/ST/Female
500/- ₹
250/- ₹
Related Posts
💺 पद विवरण (Post Details)
पद का नाम
पद संख्या
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
2022
ट्रेन क्लर्क
72
रेलवे जूनियर इंजीनियर
361
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
990
कुल पद
3445
🎓 शैक्षणिक योग्यत (Qualification )
पद नाम
शैक्षणिक योग्यताा
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए (GEN/OBC-50% अंक तथा SC/ST- सिर्फ पास हो)
ट्रेन क्लर्क
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए (GEN/OBC-50% अंक तथा SC/ST- सिर्फ पास हो)
टाइपिस्ट
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए (GEN/OBC-50% अंक तथा SC/ST- सिर्फ पास हो) तथा कंप्यूटर में टाइपिंग (English 30 WPM या Hindi 25 WPM)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
स्टेज-I :-कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा आयोजित होगी।
CBT परीक्षा में कुल 100 अंकों का 100 प्रश्न होंगे।
स्टेज-II :- के लिए स्टेज-I में शार्टलिस्टिंग अभ्यर्थी को ही बुलाया जायेगा।
स्टेज-II भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। जिसमें कुल 120 प्रश्न के लिए 120 अंक होंगे।
typing Test:- अकाउंट और जूनियर & टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित होगी।
अन्य जानकरी नोटिफिकेशन में देखें।
ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक हो)।
आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी (दोनों एक्टिव हो)।
आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर (फोटो मोबाइल से खिंचा हुआ न हो)।
कक्षा 10वीं की अंकसूची (आयु सत्यापन के लिए अनिवार्य)।
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser. The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.