हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश 2024-25 प्रारंभ : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत प्रथम वर्ष (First Year) में प्रवेश (Admission) के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक्टिव शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है ।
महाविद्यायों में प्रवेश के लिए तीन चरण होंगे, अर्थात जिनका नाम प्रथम चरण में नहीं आता है वे दूसरे चरण का इन्तजार करेंगे। और यदि दूसरे चरण में नहीं आता है तो तीसरे चरण से करेंगे ।
ध्यान दें! ABC ID (Academic Bank Credit) आईडी बनाने के पश्चात ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फॉर्म भर सकेंगें। (जो पूर्व में बनवा लिए है उन्हें जरुरत नहीं)
📆 महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
प्रथम चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
18 से 30 जून 2024 तक |
02 जुलाई 2024 तक |
03 से 08 जुलाई 2024 तक |
द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
09 से 20 जुलाई 2024 तक |
22 जुलाई 2024 तक (रिक्त सीटों पर) |
23 से 31 जुलाई 2024 तक |
तृतीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि |
मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
01 से 09 अगस्त 2024 |
10 अगस्त 2024 तक (शेष रिक्त सीटों पर) |
12 से 14 अगस्त 2024 तक |
Related Posts
💵 आवेदन शुल्क (Application Fee)
General/OBC/EWS |
SC/ST/Female |
निःशुल्क |
निःशुल्क |
📝 ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड ।
- आवेदक का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर ।
- मोबाइल नंबर तथा उपलब्ध ईमेल आईडी ।
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची ।
- ABC ID [अधिक जानकारी चॉइस सेंटर से संपर्क करें ।
📝 चयन सूची में नाम आने के बाद निम्न दस्तावेज जमा करें
- प्रवेश ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी ।
- आवेदक का आधार कार्ड फोटोकॉपी
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची फोटोकॉपी
- ABC ID [अधिक जानकारी चॉइस सेंटर से संपर्क करें
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी