Mantra MFS100 एक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर DEVICE है जो अपनी सटीकता और दक्षता के लिए जाना जाता है। चाहे आप इसका उपयोग उपस्थिति दर्ज , पहचान सत्यापन, या अन्य उद्देश्यों के लिए कर रहे हों, इस र्आटिकल के माध्पयम से हम आपको डिवाइस का सीरियल नंबर जानना आरडी सेवा नवीनीकरण करना और समस्या का समाधान बताएँगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
Mantra MFS100 का सीरियल नंबर कैसे पता करें ?
वैसे तो अगर डिवाइस का बॉक्स आपके पास होगा तो बॉक्स में सीरियल नम्बर अंकित रहता है या डिवाइस के पीछे भी लिखा होता है अगर बॉक्स भी नहीं है और डिवाइस से नम्बर मिट चूका है तो आप अपने सुविधानुसार डिवाइस का सीरियल नम्बर दो प्रकार से पता कर सकते है ।
- कम्प्यूटर के माध्यम से
- मोबाइल के माध्यम से
आपके पास जो सुविधा है उससे निचे लिखे आर्टिकल के माध्यम से सीरियल नम्बर प्राप्त कर सकतें है ।
कम्प्यूटर से Mantra MFS100 डिवाइस का सीरियल नम्बर कैसे प्राप्त करें?
कम्प्यूटर से डिवाइस का सीरियल नम्बर पता करने के लिए आपको पहले अपने कम्प्यूटर में Mantra MFS100 डिवाइस का सॉफ्टवेर इंस्टालेशन करना होगा उसके बाद आप अपने कम्प्यूटर के C Drive को ओपन करें ओपन होने के बाद निचे आपको Programe File दिखेगा उसपर क्लिक करें programe File के अन्दर Mantra नाम से फोल्टर दिखेगा उसे खोले फिर उसमे Device Test का icon दिखे गा उसे रन करें ध्यान दे रन करने से पहले आपको अपने डिवाइस को सिस्टम से कनेक्ट करना अनिवार्य है । Device Test प्रोग्राम ओपन होते ही नेचे में आपको डिवाइस का सीरियल नम्बर मिल जायेगा
।
Related Posts
मोबाइल से Mantra MFS100 का सेरियल नम्बर कैसे पता करें
मोबाइल से Mantra MFS100 का सीरियल नम्बर पता करना बहोत ही आसन है आप दो मिनट में Mantra MFS100 का सीरियल नम्बर प्राप्त कर सकतें है ।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mantra RD service app डाउनलोड करना होगा । उसके बाद आपको OTG के माध्यम से डिवाइस को मोबाइल के कनेक्ट करना होगा डिवाइस कनेक्ट होते ही आपको नीचे आपके Mantra MFS100 डिवाइस का 7 अंको का सीरियल नम्बर प्राप्त हो जायेगा ।
Mantra MFS100 का RD सर्विस का नवीनीकरण कैसे करें
आपको ज्ञात होगा कि बिना RD Service सबस्क्रिप्सन के डिवाइस का उपयोग आप नही कर सकते Mantra MFS100 डिवाइस का एक साल का RD service सबस्क्रिप्सन चार्ज 118/- + GST है । आप अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से RD Service सबस्क्रिप्सन का नवीनीकरण कर सकतें है । नवीनीकरण के लिए आपको Google में मंत्रा RD service Reneval लिखकर सर्च करना होगा निचे आपको Payment - Servico नाम से लिंक मिल जायेगा जिसके माध्यम से आप अपना Mantra MFS100 डिवाइस का सीरियल नम्बर आपका नाम पता ईमेल मोबाइल व अन्य जानकारी डालकर अपने डिवाइस का नवीनीकरण आसानी से कर सकतें है ।
WhatsApp Group
Join Now
Instagram Page
Join Now