ITR Due Date 31/07/2024 Contact Us Buy Now!

PF अकाउंट से 100 % एडवांस राशि कैसे निकालें ? How to withdraw 100% advance amount from PF account

How to withdraw 100% advance amount from PF account

How to withdraw 100% advance amount from PF account :- EPFO द्वारा कर्मचारियों को PF की सुविधा दी जाती है। अगर आप का भी हर महीने PF जमा होता है, प्रोविडेंट फ़ंड राशि तो, आपके लिए आज हम लेकर आए हैं एक और बेहतरीन खबर, कर्मचारी प्रोविडेंट फ़ंड का पैसा कैसे निकाल सकते हैं 100% एडवांस राशि के रूप में जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से।

ऐसी स्थिति में पीएफ एडवांस राशि निकालने का ऑप्शन 

अगर आप एक कर्मचारी हैं तो आपको पता होगा PF की सुविधा आपको दी जाती है, इस फंड में प्रत्येक  कर्मचारी और कंपनियों की ओर से निश्चित राशि जमा की जाती है , इस फंड का उपयोग कर्मचारी रिटायरमेंट अथवा इमरजेंसी के दौरान कभी भी कर सकते हैं, इसके अलावा पीएफ EPFO अकाउंट की राशि का प्रयोग कर्मचारी बेरोजगारी और कंपनी में छटनी होने की स्थिति में भी उपयोग कर सकता है, आज हम आपको, इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि कैसे, आप प्रोविडेंट फ़ंड PF अकाउंट से अपना एडवांस राशि 100% निकाल सकते हैं।

किन परिस्थिति में निकाल सकते हैं राशि

  • फैक्ट्री बंद होने पर पीएफ में से निकाल सकते हैं राशि
  • बेरोजगार होने पर 75 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं
  • छंटनी होने पर 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं

पीएफ फंड में जमा 100 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते हैं

You can withdraw 100% advance amount from PF account यदि कोई फैक्ट्री या प्रतिष्ठान लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में 15 दिन से ज्यादा समय तक बंद रहते हैं और कर्मचारी बिना किसी कंपनसेशन के बेरोजगार रहते हैं, या वे एक या इससे अधिक बार अपने पीएफ फंड में जमा 100 प्रतिशत तक राशि निकाल सकते हैं।

नौकरी छोड़ने के कितने दिनों के बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?

  • रिटायरमेंट के बाद आप तुरंत अपनी पूरी पीएफ राशि निकाल सकते हैं।
  • अगर आप अपनी नौकरी से इस्तीफा देते हैं और बेरोजगार हैं तो आप एक महीने के बाद 75% फंड और दो  महीने के बाद पूरी राशि निकाल सकते हैं।
  • या  EPF शेष राशि का 90% 54 वर्ष की आयु के बाद निकाला जा सकता है

UAN के बिना PF बैलेंस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाकर लॉगइन करें।
  • फिर आप ‘Know Your EPF Balance’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘Member Balance Information’ पर टैप करें।
  • अपने राज्य का चयन कर EPFO ऑफिस लिंक चुनें।
  • पीएफ खाता नंबर, नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद अब आपका PF बैलेंस डिस्प्ले हो जाएगा।

प्रोविडेंट फ़ंड (PF) पता करें ,मिस कॉल से 

आप इस नंबर – 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर या
7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ एसएमएस भेजकर अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

EPF अकाउंट से पैसे ऑनलाइन कैसे निकालें 

  • अपने UAN और पासवर्ड के साथ UAN मेंबर पोर्टल में लॉग-इन करें
  • फिर आप ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ चुनें
  • अब ‘Proceed for Online Claim’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अपने फंड को ऑनलाइन निकालने के लिए ‘PF Advance (Form 31)’ चुनें
  • फॉर्म का एक नया सेक्शन खुलेगा,
  • जिसमें आपको ‘Purpose for which advance is required’, का चयन करें
  • सब सही पाये जाने पर आपका पैसा आमतौर पर 15-20 दिनों के भीतर जमा हो जाता है।
  • इस प्रकार आप आसानी से EPF अकाउंट से पैसे ऑनलाइन निकल सकते हैं !
Notification.pdf 200kb
WhatsApp Group Join Now
Instagram Page Join Now

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
Tedbree Logo
e Sahayak A Complete Digital Solutions
Hello, How can we help you? ...
Send
Loading...