ITR Due Date 31/07/2024 Contact Us Buy Now!

Khad Beej licence online Application cg 2022-23 खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़


खाद बीज दुकान का लाइसेंस
खाद बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। छत्तीसगढ़ में खाद -बीज का दुकान खोलना बहुत ही आसान है।  लाइसेंस के लिए आपको इधर -उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही अपने ऑनलाइन के माध्यम से खाद बीज दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और अपने लिए रोजगार पा सकते हैं।
लाइसेंस की वैधता एवं शुल्क (License Validity and Fees)
खाद बीज लाइसेंस की वैधता 2 वर्ष तक होती है ,इसके बाद नवीनीकरण (Renewal) करना होता है , खाद बीज लाइसेंस के लिए आपको 1250 रूपये का ई-चालान बनवाना होगा।
लाइसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेज (required documents)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • दुकान का नक्शा
  • बायोडाटा -निर्धारित प्रपत्र में होम पेज में दिया हुआ है डाउनलोड कर सकते हैं
  • स्नातक का मार्कशीट -रसायन  /BSC एग्रीकल्चर
  • दुकान किराये पर है तो रेंट सर्टिफिकेट
  • इ-चालान की कॉपी
  • सोर्स सर्टिफिकेट-किस कम्पनी का दवाई रखना चाहते हैं
  • पंचायत /नगरीय निकाय का अनापत्ति आदि।
  • डाक्यूमेंट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
खाद बीज लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें (How to Apply for Fertilizer Seed License)
STEP 1 सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के क्रोम ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके गूगल सर्च बार में agriportal.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ कृषि पोर्टल की वेबसाइट सर्च सूची में शो होने लगेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

STEP 2 छत्तीसगढ़ कृषि पोर्टल पर क्लिक करते ही पोर्टल का home पेज खुल जाएगा ,इस पेज में आप केंद्र पोषित तथा राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देख पाएंगे ,इसके अतिरिक्त स्थापना ,नियुक्तियां ,सफलतायें ,बजट आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। खाद बीज लाइसेंस के लिए आपको home पेज में दायीं ओर सॉफ्टवेयर्स पर क्लिक करना होगा।

STEP 3 सॉफ्टवेयर्स पर क्लिक करते ही कृषि से संबंधित साफ्वेयर्स का पेज खुल जाएगा। आपको इन सॉफ्टवेयर्स में से AGRI LICENSING वाले सॉफ्टवेयर पर क्लिक करना होगा ,यदि आपको कोई परेशानी होती है ।

STEP 4 अब agri licensing का home पेज open हो जाएगा, यदि आप पहली बार खाद बीज लाइसेंस के लिए  अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ,यदि आप पहले से ही आईडी और पॉसवर्ड बना लिए हैं तो सीधे login हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए हेडर में दिए गए user registration पर क्लिक करना होगा। अब रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म खुल जाएगा।

STEP 5 फॉर्म में
  • applicant name
  • type ( कम्पनी का प्रकार -govt .govt .undertaking ,private आदि सलेक्ट करना है। )
  • firm /company name-फर्म का नाम
  • address -कम्पनी का पता
  • communication detail -
  • GST NO ,PAN NO ,भरना होगा तथा अंत में  user name और पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड बनाते समय alphabet ,अंक तथा @ या # का प्रयोग करना होगा। अब register पर क्लिक करना होगा ,जिससे registration successfully completed का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर शो  होने लगेगा।
STEP 6 अब यूजर LOGIN का पेज खुल जाएगा ,आईडी और पासवर्ड दर्ज कर login पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा ,इस पेज में आपको apply for a new licence और fill up existing licence details का ऑप्शन दिखाई देगा ,खाद बीज की लाइसेंस हेतु आपको apply for a new licence  पर क्लिक करना होगा।

STEP 8 इतना स्टेप पूरा हो जाने के बाद अब आपका लाइसेंस हेतु मुख्य स्टेप जो 7 स्टेप में भरा जाना है ,यहां से शुरू होगा। विभिन्न डॉक्यूमेंट जिसे अपलोड किया जाना है उसके साइज और format के बारे में निर्देश का पेज खुलेगा। स्केन किया हुआ फाइल pdf /jpeg /jpg /png  में होना चाहिए ,निर्देशों को पढ़ कर ok ,next पर क्लिक करते जाना होगा।

  • company details 
  • sales and storage details
  • technical /responsible person details
  • fertilizer product
  • sourse of supply fertilizer details
  • document upload
  • payment
सभी स्टेप में सामान्य जानकारी फील करते जाना होगा तथा save & next करते जाना होगा। चौथे स्टेप में sourse of supply fertilizer का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा फाइल का साइज अधिकतम 1 MB का हो  फाइल का टाइपpdf /jpeg /jpg /png में होना चाहिए । अंतिम दो step पेमेंट और फाइल अपलोड का होगा। पेमेंट के रूप में 1250 रूपये का ई चालान जमा करना होगा तथा उसे अपलोड भी करना होगा।डाक्यूमेंट अपलोड करने के लिए अंतिम स्टेप में एक लिंक दिया गया है ,उस लिंक में जाकर डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा जिससे PDF फाइल का साइज कम हो जाएगा तथा अपलोड भी हो जाएगा । अंत में final submission पर क्लिक करना होगा।

आप HOME पेज पर आकर लाइसेंस PRINT करें पर क्लिक कर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं ,इस प्रकार आप घर बैठे ही खाद बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और अपने गॉव में खाद बीज की दुकान खोलकर अपने लिए रोजगार तैयार कर सकते हैं।

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
Tedbree Logo
e Sahayak A Complete Digital Solutions
Hello, How can we help you? ...
Send
Loading...