इनकम टैक्स रिटर्न अंतिम तिथि 15/09/2025 संपर्क करें Buy Now!

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन सिलाई मशीन योजना आवेदन। Pm Vishwakarma Yojana 2024

PM Vishwakarma yojana 2024 : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (सर्वर एक्टिव) प्रारंभ हो चुकी है। सर्वर पुनः शुरू हो गई है। निचे इस योजना के बारे में सभी जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत सभी विश्वकर्मा को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट और आईडी प्रदान की जाएगी ।

Before filling the application, get accurate information from the official website !

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना pm vishwakarma yojana की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2023 को की गयी थी। इस योजना के तहत कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2 किस्तों में 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। विश्वकर्मा जैसे कारपेंटर, नाव बनाने वाले, हथियार बनाने वाले लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले,पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले धोबी, दर्जी सभी को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ
  1. पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की करें तो इसमें सबसे पहले लाभार्थियों को जो ट्रेनिंग दी जाती है, उसके बदले रोजाना 500 रुपये स्टाईपैंड मिलता है ।
  2. योजना के अंतर्गत इसेंटिव देने का भी प्रावधान है ।
  • योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थियों को 15 हजार रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं ।
  • बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले एक लाख रुपये का लोन दिया जाता हैा ।
  • फिर इस लोन को चुकाने के बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
    1. इसमें सिलाई मशीन, राजमिस्त्री हैं, नाव निर्माता हैं, लोहार हैं, जो लोग ताला बनाने वाले हैं, नाई हैं, मालाकार और धोबी हैं ।
    2. पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग
  • यअगर आप मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं और दर्जी हैं, अगर आप गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं
  • जो पत्थर तोड़ने वाले हैं, आप हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं आदि। ये सभी योजना के लिए पात्र माने जाते हैं ।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार ले सकेगा
  • PM Vishwakarma Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
    1. आवेदक का मोबाइल नंबर (आधार कार्ड लिंक होना चाहिए)
    2. आवेदक को फिंगरप्रिंट भी लगाना होगा अर्थात इस योजना में फॉर्म भरने के लिए आपका फिंगरप्रिंट अनिवार्य है
  • आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • आवेदक का राशनकार्ड/आधारकार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक अनिवार्य होगा
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना महत्वपूर्ण दिनांक
    ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक प्रशिक्षण (ट्रैंनिंग) दिनांक
    17 सितम्बर 2023 17 अक्टूबर 2024 आपके नगर पालिका (जहाँ फॉर्म जमा किये) में बताया जायेगा
    प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग
    1. हुनरमंद विश्वकर्मा को शुरुआत में 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ! 40 घंटे की शुरुआती ट्रेनिंग से विश्वकर्मा को उनके इंटरेस्ट के मुताबिक यह ट्रेनिंग आगे भी बढ़ाई जा सकती है
    2. विश्वकर्मा अपनी इस ट्रेनिंग को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो वह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा ट्रेनिंग 15 दिनों के लिए ले सकते हैं Pradhan mantri Vishwakarma Training 120 घंटे की दी जाएगी. जिसे विश्वकर्मा एडवांस ट्रेनिंग नाम दिया गया है
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में ट्रेनिंग कर रहे सभी ट्रेनर्स को ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें खर्चा भी दिया जाएगा! जिसे किसी भी PM Vishwakarma Trainer को आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े
  • Notification.pdf 200kb
    WhatsApp Group Join Now
    Instagram Page Join Now

    Post a Comment

    Oops!
    It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
    AdBlock Detected!
    We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
    The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
    Site is Blocked
    Sorry! This site is not available in your country.
    Loading...
    होम मोबाइल ऐप
    🔥 GK PDF ₹19 में!
    ज्वाइन ग्रुप GK PDF
    Help?
    Support

    Support Agent

    Online
    ×
    💬 Chat on WhatsApp